https://shrichandrabadanipublicschool.wordpress.com/
श्री चन्द्रबदनी पब्लिक स्कूल पुजारगांव देवप्रयाग ने पेश की शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार से पहल
श्री चन्द्रबदनी पब्लिक स्कूल ने नए सत्र में प्रवेश लेने वाले सभी बच्चों के लिये एक स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया जिसमे अभिभावकों और क्षेत्र के गणमान्यों ने प्रतिभाग कर विद्यालय में प्रवेश संस्कार और नैतिक दिनचर्या के कुशल आयामों के दीक्षा विकास, खेल और शारीरिक शिक्षा और रंगारग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देख इस अनूठी पहल की सराहना की और क्षेत्र में इस संस्थान द्वारा दी जा रही बाल विकास और अत्याधुनिक शिक्षा के लिए किये गए प्रयासों और संसाधनों से पूर्ण स्मार्ट स्कूल का स्वागत भी किया. स्कूल प्रवंधन नए सत्र में संचार और सम्प्रेषण हेतु इंग्लिश और अन्य विषयों पर शिक्षकों और छात्रों के लिए कार्यशाला आयोजित करेगा. वर्तमान में इस विद्यालय में इंटीग्रेटेड विज्ञान प्रयोगशाला, स्मार्ट क्लासरूम सी सी टीवी युक्त क्लासरूम, संगीत और कंप्यूटर प्रयोगशाला और अत्याधुनिक वाचनालय जैसी सुविधाएं है. इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य मनोज शर्मा, प्रवन्धक दर्शन मख्लोगा भारत भूषण बडोनी, मंदिर के पुजारी शिव प्रसाद भट्ट, डी पी भट्ट पूर्व प्रधानाचर्या रा ई का रंसोलिधार ,जगदम्बा प्रसाद भट्ट, सकेतानंद मैठानी अभिवाक उत्तम सिंह कैंतुरा, अर्जुन सिंह, सुभाष भट्ट,भारत सिंह और शिक्षक अंकित चंद , गौरव सेमवाल, नवप्रभात, रजनी ,प्रीती, पिंकी, निशा, पल्लवी, सतेन्द्र ,विजय ज्योत्सना, काशी राम भट्ट और सम्पूर्ण विद्यालय परिवार और नवीन सदस्य जतिन, दीपिका ,दृष्टि ,रोहिणी, रिद्धि, आदि ने उपस्थिति दी.
WELCOME CEREMONY NEW YOUNG MINDS IN SCHOOL PREMISES